TCS Dividend: शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपके पास भी देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर्स हैं तो अब कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. साथ ही तिमाही नतीजे (TCS Q2 Results) भी जारी कर दिए हैं. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 फीसदी बढ़ी आय
टाटा समूह की कंपनी ने सोमवार को कहा कि सेवाओं से उसकी कुल आय आलोच्य तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 54,309 करोड़ रुपये रही है. कंपनी की आय एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 9,624 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, टीसीएस का परिचालन मार्जिन 1.24 फीसदी कम होकर 24 फीसदी रहा है. 


8 रुपये प्रति शेयर मिलेगा डिविडेंड
आपको बता दें कंपनी ने अपने शेयरोहल्डर्स को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. कंपनी अपने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी.


9,840 लोगों को मिली नौकरी
कंपनी ने सितंबर तिमाही में शुद्ध रूप से 9,840 कर्मचारियों को नौकरी दी है. इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.16 लाख हो गई है. इस मामले में वह क्षेत्र में सबसे बड़ी नियोक्ता हो गई है. टीसीएस का शेयर बीएसई में 1.84 फीसदी बढ़कर 3,121.20 रुपये पर बंद हुआ.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर