DA Hike: तेलंगाना सरकार की तरफ से राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर आ रही है. राज्‍य सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए महंगाई भत्ता (DA) जारी करने की घोषणा की गई है. मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने डीए और डीआर में बढ़ोतरी का फैसला क‍िया है. अभी तक कर्मचार‍ियों को डीए और डीआर मूल वेतन का 20.02 प्रत‍िशत म‍िलता था. लेक‍िन अब यह बढ़कर 22.75 प्रतिशत कर द‍िया गया है. कर्मचार‍ियों के डीए में क‍िया गया उछाल जनवरी, 2022 से लागू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7.28 लाख कर्मचारियों को फायदा म‍िलेगा


इस बदलाव से करीब 7.28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा म‍िलेगा. यह ध्यान रखना जरूरी है क‍ि इस वृद्धि से सरकार पर सालाना 974.16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. संशोधित वेतनमान, 2015 के अनुसार वेतन लेने वाले राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा हुआ है. मूल वेतन के मौजूदा 55.536 प्रतिशत से बढ़ाकर इसको मूल वेतन का 59.196 प्रतिशत कर दिया गया है.


1 जनवरी, 2022 से लागू होगा बदलाव
यूजीसी / एआईसीटीई / एसएनजेपीसी वेतनमान, 2016 प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए डीए की दर 1 जनवरी, 2022 से मूल वेतन पर मौजूदा 31 प्रतिशत से बदलाव कर 34 प्रतिशत कर दी गई है. राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी संशोधित वेतनमान, 2010 के अनुसार, सभी पूर्णकालिक / आकस्मिक कर्मचारियों के लिए डीए को संशोधित किया है. इनका पारिश्रमिक 3,850 रुपये से संशोधित कर 6,700 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.


इसके अलावा सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से अंशकालिक सहायकों और ग्राम राजस्व सहायकों को प्रति माह 100 रुपये की वृद्धि को भी मंजूरी दी है. कर्मचार‍ियों को 1 जुलाई 2023 को म‍िलने वाला जून 2023 के वेतन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मि‍लेगा. 1 जनवरी 2022 से 31 मई 2023 तक के बकाये भुगतान के बारे में अलग से आदेश जारी होगा.