नई दिल्ली. जो लोग निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन रिस्क नहीं उठाना चाहते, उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन बीते कुछ महीनों से FD पर ब्याज दरें काफी कम हुईं हैं, जिसकी वजह से निवेशकों में इसे लेकर रूझान थोड़ा कम हुआ है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में  जो 1 से लेकर 5 साल तक की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहे हैं.


SBI ने भी बढ़ाई है FD पर ब्याज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर (fixed deposit interest rate) में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा के डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के ब्याज पर गई है. 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये नए एफडी इंटरस्ट रेट्स 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गए हैं. बैंक ने एफडी रेट को 0.10 फीसदी बढ़ाया है. लेकिन इसके बाद भी SBI सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 5 बैंको की लिस्ट में शामिल नहीं है. 


ये भी पढ़ें: फिर से सस्ता हो सकता है पेट्रोल! मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला


1 साल की FD


IndusInd बैंक- 6% सालाना
RBL बैंक- 6% सालाना
DCB बैंक- 5.55% सालाना
बंधन बैंक- 5.50% सालाना
IDFC फर्स्ट बैंक- 5.25% सालाना


2 साल की FD


IndusInd बैंक- 6% सालाना
RBL बैंक- 6% सालाना
DCB बैंक- 5.50% सालाना
बंधन बैंक- 5.50% सालाना
Axis बैंक- 5.40% सालाना


3 साल की FD


RBL बैंक- 6.30% सालाना
IndusInd बैंक- 6% सालाना
DCB बैंक- 5.95% सालाना
IDFC फर्स्ट बैंक- 5.75% सालाना
साउथ इंडियन बैंक- 5.50 सालाना


ये भी पढ़ें: आप भी ट्रेन से दूसरे शहर भेज सकते हैं अपनी बाइक, जानें इसका नियम और तरीका


5 साल की FD


RBL बैंक- 6.30% सालाना
IDFC फर्स्ट बैंक- 6% सालाना
IndusInd बैंक- 6% सालाना
DCB बैंक- 5.95% सालाना
Axis बैंक- 5.75% सालाना


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें