नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कमी का ऐलान करने के बाद कई राज्यों ने इसके दाम घटाने का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बिहार, असम और त्रिपुरा सरकार ने वैट में कमी का ऐलान करने करके आम आदमी को राहत दी है. वहीं हिमाचल सरकार ने भी कहा है कि वह जल्द ही वैट कम करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगी. बतादें, केंद्र सरकार ने जहां, डीजल पर 10 रुपये तो पेट्रोल पर 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की है वहीं एक के बाद एक बीजेपी शासित राज्यों ने वैट घटाए जाने का ऐलान करना शुरू कर दिया है.


इन राज्यों ने घटाई कीमत



ये भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं 1,5 और10 रुपये के ये नोट, तो आप बन सकते हैं लखपति; जानिए प्रोसेस


जानिए आज के दाम


1. मुंबई


पेट्रोल - Rs 109.98 per litre
डीजल - Rs 94.14 per litre


2. दिल्ली


पेट्रोल - Rs 103.97 per litre
डीजल - Rs 86.67 per litre


3. चेन्नई


पेट्रोल - Rs 101.40 per litre
डीजल - Rs 91.43 per litre


4. कोलकाता


पेट्रोल - Rs 104.67 per litre
डीजल - Rs 89.79 per litre


5. भोपाल


पेट्रोल - Rs 112.56 per litre
डीजल - Rs 95.40 per litre


6. हैदराबाद


पेट्रोल - Rs 108.20 per litre
डीजल - Rs 94.62 per litre


7. बेंगलुरु


पेट्रोल - Rs 107.64 per litre
डीजल - Rs 92.03 per litre


8. गुहावटी


पेट्रोल - Rs 99.92 per litre
डीजल - Rs 86.40 per litre


9. लखनऊ


पेट्रोल - Rs 101.05 per litre
डीजल - Rs 87.09 per litre


10. गांधीनगर


पेट्रोल - Rs 99.36 per litre
डीजल - Rs 89.33 per litre


ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम! 1500 रुपये महीने जमा करके मिलेंगे 35 लाख; जानिए डिटेल्स


विपक्षी दलों के लिए चुनौती 


भारत सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद एक के बाद बीजेपी शासित राज्य भी वैट कम किए जाने की घोषणा कर रहे हैं. जिसकी वजह से निश्चि ही गरीब और मध्यम वर्ग को काफी मदद मिलेगी. सरकार का कहना है कि ये फैसला से पूरे इकोनॉमिक साइकिल को और स्पीड देगा. हालांकि, डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरों को बहुत ज्यादा रखते हुए गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की देखभाल करने का दिखावा करने वाले कई विपक्षी राज्यों की तरफ से वैट कम करते हुए और राहत दिया जाना बाकी है.


LIVE TV