Gold sales on Dhanteras: इस दिवाली (Diwali 2023) गोल्ड की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है. धनतेरस पर लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की है. इस बाद धनतेरस (Dhanteras 2023) पर दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी सेल में तेजी रही है. बता दें दिवाली से करीब 10 दिन पहले गोल्ड का भाव 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का भाव 28 अक्टूबर को 63,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल से 800-1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) तक गिर गया. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं. दिल्ली में 2022 में धनतेरस के दिन सोने की कीमत टैक्स को छोड़कर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं. आमतौर पर धनतेरस के दिन करीब 20-30 टन सोने की बिक्री होती है.


गोल्ड खरीदने का कौन सा मुहूर्त है शुभ?


द्रिकपंचांग के मुताबिक, धनतेरस पर चांदी और सोना खरीदने का सबसे अच्छा मुहूर्त शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट बजे शुरू होकर 11 नवंबर को दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा.


कितनी बढ़ी गोल्ड की डिमांड?


इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, देश में सोने की डिमांड वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 7.7 फीसदी बढ़कर अनुमानित 42 टन और वैल्यू के हिसाब से 10 फीसदी बढ़कर ₹22,000 करोड़ हो गई. दो दिनों में सोने की कीमतें लगभग ₹1,500 प्रति 10 ग्राम गिरकर शुक्रवार को ₹60,400 प्रति ग्राम हो गईं. सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से गोल्ड की बिक्री में इस धनतेरस तेजी देखने को मिली है.


400 टन चांदी के बिके सिक्के


ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन नेशनल के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि धनतेरस पर देश में करीब 41 टन सोना और करीब 400 टन चांदी के आभूषण और सिक्के बिके हैं. उन्होंने कहा कि मूल्य के संदर्भ में, देश भर में सोना, चांदी और अन्य वस्तुओं का कुल कारोबार 30,000 करोड़ रुपये था.


चांदी के बर्तनों की भी हुई जमकर खरीदारी


ग्राहकों ने दिवाली पर सोने-चांदी के सिक्के और यहां तक कि पूजा के लिए चांदी के बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की है.


इनपुट - भाषा एजेंसी के साथ