मार्केट हुआ धड़ाम, फिर भी इस पेनी स्टॉक के शेयर ने भरी रॉकेट उड़ान, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट
Penny Stocks: पेनी स्टॉक बारट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. बारट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार को 10% की तेजी के साथ अपर सर्किट लगाया और 22.12 रुपये पर बंद हुआ.
Share Market: सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन वैश्विक अनिश्चितताओं और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच भारी गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, इस गिरावट के बीच एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पेनी स्टॉक बारट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. बारट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार को 10% की तेजी के साथ अपर सर्किट लगाया और 22.12 रुपये पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा दिन था जब इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा. शुक्रवार को भी इसमें 10% की तेजी दर्ज की गई थी.
इस स्टॉक में भारी वॉल्यूम के साथ डिलीवरी का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया. बीएसई पर सोमवार को करीब 4 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिसमें से 89% शेयरों की डिलीवरी हुई.
बिज़नेस सर्विस एंडसॉल्यूशन कंपनी
बारट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड एक आईटी बिज़नेस सर्विस एंडसॉल्यूशन कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में सिंगापुर स्थित सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस कंपनी टीपीडब्ल्यू ग्लोबल के साथ एक समझौता (एमओयू) साइन किया है. हालांकि, यह खबर कुछ दिन पुरानी है, लेकिन इसका असर अभी भी स्टॉक पर बना हुआ है.
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में बताया था कि उनके निदेशक मंडल की बैठक 8 जनवरी 2025 को आयोजित होगी, जिसमें इस एमओयू को अंतिम रूप देने पर चर्चा की जाएगी. इस खबर के बाद से स्टॉक में न केवल बढ़त जारी है, बल्कि वॉल्यूम भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
52 वीक के हाई से नीचे है शेयर
पिछले महीने बारट्रोनिक्स इंडिया ने एम्पिवो स्मार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नामक एक हेल्थ-टेक स्टार्टअप में निवेश किया था. इस कदम ने कंपनी को नए क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने का अवसर दिया है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है.
बारट्रोनिक्स इंडिया के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 28.67 रुपये और न्यूनतम स्तर 15.65 रुपये रहा है.