DLF The Dahlias: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है, ज‍िसकी ऊंचाई 828 मीटर है. इसके न‍िर्माण में उस समय करीब 12,500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस पूरी ब‍िल्‍ड‍िंग में 900 अपार्टमेंट हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार बुर्ज खलीफा में 1 बीएचके अपार्टमेंट की कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपये, 2 बीएचके 5.83 करोड़ रुपये का और 3 बीएचके की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है भारत में ही बुर्ज खलीफा से भी महंगा प्रोजेक्‍ट बनने जा रहा है. जी हां, इसमें फ्लैट का दाम इतना ज्‍यादा है क‍ि रेट सुनकर ही आपका द‍िमाग हि‍ल जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट का रेट


जी हां, डीएलएफ की तरफ से गुरुग्राम में लाये जा रहे द डहलियास (DLF The Dahlias) में अपार्टमेंट्स की कीमत 80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्‍ट में एक अपार्टमेंट का एवरेज रेट करीब 100 करोड़ रुपये है, जो इसे बुर्ज खलीफा के अपार्टमेंट्स से काफी महंगा बनाता है. देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ नए प्रोजेक्‍ट 'डीएलएफ द डहलियास' (DLF The Dahlias) लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल को रीड‍िफाइन करने जा रहा है.


सबसे महंगा रेज‍िडेंश‍ियल प्रोजेक्‍ट
यह प्रोजेक्‍ट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है. कंपनी का दावा है क‍ि देश का यह सबसे महंगा रेज‍िडेंश‍ियल प्रोजेक्‍ट अब तक देश की रियल एस्टेट ह‍िस्‍ट्री में सभी स्‍टैंडर्ड को पार करेगा. द डहलियास में 400 अल्‍ट्रा-लग्जरी घर बनाए जाएंगे. इन घरों की कीमत 80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होगी. एक घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट की बिक्री से डीएलएफ को करीब 34,000 करोड़ रुपये म‍िलने की उम्‍मीद है. यह देश में किसी भी दूसरे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की ब‍िक्री से ज्यादा ही है.


अपार्टमेंट का एवरेज साइज 11000 वर्ग फीट
डीएलएफ के इस प्रोजेक्‍ट में बनने वाले अपार्टमेंट का साइज 9,500 वर्ग फीट से लेकर 16,000 वर्ग फीट तक रहेगा. औसतन, हर अपार्टमेंट का साइज 11,000 वर्ग फीट का रहेगा. इस प्रोजेक्‍ट में एक शानदार क्लबहाउस होगा, जो क‍ि 200,000 स्‍कवायर फीट में होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में 17 एकड़ जमीन का यूज किया जाएगा. 29 मंजिला ऊंची इस ब‍िल्‍ड‍िंग में 400 अल्‍ट्रा लग्‍जरी अपार्टमेंट होंगे. आपको बता दें डीएलएफ के मालिक कुशल पाल सिंह हैं. वह 93 साल के हैं और नेटवर्थ 1.51 लाख करोड़ रुपये है.