नई दिल्ली:  High Stock Return: Happiest Minds Technologies के शेयरों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. सितंबर में लिस्टिंग के बाद से अबतक इस शेयर ने निवेशकों को 300 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 


5 लाख बन गए 20.24 लाख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लार्जकैप शेयर 17 सितंबर, 2020 को 351 रुपये पर लिस्ट हुआ था, लेकिन आज ये 1421 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग से अबतक शेयर 304 परसेंट से ज्यादा चढ़ चुका है. अगर आपने लिस्टिंग के समय इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो, आज उसकी वैल्यू  4.4 लाख रुपये होती. अगर आपने इसमें 5 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 20.24 लाख रुपये से ज्यादा होती. मतलब आपका पैसा 4 गुना से ज्यादा बढ़ चुका होता.


ये भी पढ़ें- Atal Pension Yojana: 7 रुपये रोजाना बचाते हैं तो सरकार देती है 5000 रुपये पेंशन, बस अपनाएं ये ट्रिक 


इस साल अबतक 315 परसेंट चढ़ा


बुधवार को Happiest Minds का शेयर 1,417.65 रुपये पर बंद हुआ था. आज शुरुआत हल्की तेजी के साथ 1,423.95 रुपये पर हुई थी, फिलहाल ये 1422 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस साल 16 जुलाई को इस शेयर ने 1580 रुपये का अपना उच्चतम शेयर छुआ था. ये शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक 315 परसेंट चढ़ चुका है. 


साथी कंपनियों से ज्यादा रिटर्न


Happiest Minds के शेयर ने अपनी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले बीते एक साल में ज्यादा रिटर्न दिया. TCS से तुलना करें तो एक साल में कंपनी ने 65 परसेंट का रिटर्न दिया है. Infosys का शेयर 83 परसेंट चढ़ा है. Wipro का शेयर 135 परसेंट और HCL Tech का शेयर भी 65% परसेंट रिटर्न अपने निवेशकों को देने में सफल रहा है. 


कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत 


हालांकि कंपनी के शेयरों की चाल उसकी वित्तीय सेहत से मैच नहीं खाती है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.23 परसेंट गिरकर 35 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 48.78 करोड़ रुपये था. हालांकि रेवेन्यू में 41 परसेंट का उछाल जरूर देखने को मिला. जून तिमाही में रेवेन्यू 331 करोड़  रुपये रहा है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में दिसंबर 2020 तिमाही के बाद से गिरावट आना शुरू हुआ. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 36.92 करोड़ रहा जो कि तीसरी तिमाही में 42.15 करोड़ रुपये था.


 ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 02 September 2021: सोने के दाम और घटे, 9200 रुपये मिल रहा है सस्ता! जानिए आज के ताजा रेट


LIVE TV