नई दिल्ली: त्योहारों में आप घर खरीदना चाहते हैं या कोई कार लेना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश के तीन बड़े सरकारी बैंक्स SBI, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए खास ऑफर्स लेकर आए हैं. इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को होम और कार लोन पर कई तरह की छूट दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिव सीजन में SBI का होम लोन ऑफर
घर खरीदारों के लिए लिए SBI ने स्पेशल फेस्टिवल ऑफर्स की पेशकश की है, जिसमें प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है. इतना ही नहीं ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट के आधार पर SBI ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की छूट भी दे रहा है. अगर ग्राहक YONO ऐप से लोन अप्लाई करता है तो उसे ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. 


SBI कार, पर्सनल और गोल्ड लोन पर ऑफर्स 
SBI के YONO ऐप से अगर आप कार लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन अप्लाई करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी होगी. कार लोन पर SBI 7.5 परसेंट पर की शुरुआती ब्याज दर से लोन दे रहा है. कुछ मॉडल्स पर SBI की ओर से 100 परसेंट ऑन रोड फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. 


गोल्ड लोन लेने वालों के लिए SBI ने 36 महीनों तक के फ्लेक्सिबिल रीपेमेंट ऑप्शन के साथ 7.5 परसेंट पर लोन की पेशकश की है. मुश्किल वक्त में पर्सनल लोन की डिमांड काफी बढ़ी है, इसलिए SBI ने 9.6 परसेंट पर पर्सनल लोन ऑफर किया है. 
 
SBI के कस्टमर्स प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं, उन्हें सिर्फ YONO ऐप पर जाना है और अप्लाई कर देना है, इसके लिए उन्हें कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होगी. आप पर्सनल लोन की योग्यता भी एक SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. आप लिखिए PAPL <space> <SBI अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट> और इसे 567676 पर भेज दीजिए. 


बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिवल ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम और कार लोन पर खास छूट की पेशकश की है. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक वह ‘बड़ौदा होम लोन’ और ‘बड़ौदा कार लोन ’ की मौजूदा ब्याज दरों पर 0.25 फीसदी की छूट देगा. इसके अलावा बैंक प्रोसेसिंग फीस को 100 परसेंट माफ करेगा. इस ऑफर का फायदा किसी लोन को बैंक में ट्रांसफर करने पर भी उठाया जा सकता है.


PNB का नया ऑफर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत बैंक अपने कुछ बड़े रिटेल प्रोडक्ट जैसे कि होम लोन, कार लोन वगैरह पर सभी तरह के अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लेगा. ग्राहक इस ऑफर का फायदा PNB के देशभर में 10,897 शाखाओं या डिजिटल चैनल के जरिए 31 दिसंबर 2020 तक ले सकते हैं.


VIDEO