Toll Tax Hike: अगर आप भी हाइवे पर चलते हैं तो यह आपके काम की खबर है. टोल टैक्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. टोल टैक्स की कीमतों में जल्द ही इजाफा होने वाला है. यानी आपको हाइवे पर चलने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. यूपी में टोल टैक्स की दरों में इजाफा हो गया है. टैक्स की नई दरें 31 मार्च में रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TOI की खबर के मुताबिक, NHAI ने टोल की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. नई दरें लागू होने के बाद में यात्रियों को 10 से 50 रुपये तक एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. 


कार से सफर करने पर खर्च होंगे ज्यादा रुपये


इसके अलावा भारी वाहनों को भी टोल प्लाजा से गुजरने पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. जानकारी के मुताबिक, अगर आप कार से प्रयागराज जाते हैं तो टोल प्लाजा पर बडौरी में 50 रुपये और कटोघन में 30 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.


कहां कितना महंगा होगा टोल टैक्स-


>> इसके अलावा अन्य टोल प्लाजा की बात की जाए तो वहां पर भी 10 से 35 रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा. 


>> अब आपको लखनऊ जाने पर 90 की जगह 95 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, लौटने पर आपको 40 की जगह 45 रुपये खर्च करने होंगे. 


>> इसके अलावा बारा जोड़ टोल पर यात्रियों को सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं. यहां पर 1 अप्रैल से 165 की जगह 175 रुपये लगेंगे. 


>> अनंतराम, उकासा, अलियापुर और खन्ना टोल पर 35 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ जाएंगे. 


>> बडौरी में कार से जाने पर अभी 70 रुपये लगते हैं, लेकिन टोल की कीमतें बढ़ने के बाद आपको आपको 120 रुपये देने होंगे. 


>> कटोघन पर यात्रियों का 55 की जगह पर 85 रुपये टोल लगेगा.


NHAI की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 


एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने बताया कि भारी वाहनों के अलग रेट तय किए गए हैं. एक तरफ जाने में ऐसे वाहनों को 400 रुपये तक ज्यादा देना पड़ सकता है.