Tomato Price hike: देशभर में बारिश के मौसम की वजह से सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई है. इसके अलावा टमाटर का भाव (Tomato Price) भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं. मदर डेयरी (Mother Dairy shops) ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो (Tomato price) के भाव पर बेचा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टमाटर की कीमतों में फिर आया उछाल
टमाटर के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई हैं. केंद्र सरकार ने स्थिति को देखते हुए 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की है. राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कीमतें हाल ही में कम होने लगी थीं, लेकिन कम आपूर्ति के कारण इनमें फिर से उछाल आ गया है.


मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मदर डेयरी की सफल खुदरा दुकानों पर इसकी कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रही.


क्या बोले मदर डेयरी के प्रवक्ता?
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा है कि मौसम के खराब होने के कारण पिछले दो महीने से देशभर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पिछले दो दिन में आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक काफी कम हुई है. कम आपूर्ति के कारण थोक कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसका असर खुदरा कीमतों पर भी पड़ा है.


आजादपुर मंडी में 170-220 रुपये है भाव
एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी थोक मंडी आजादपुर में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं हैं. 


क्या बोले आजादपुर मंडी के अध्यक्ष?
आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा है कि पिछले तीन दिन में टमाटर की आवक कम हुई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर की केवल 15 प्रतिशत आपूर्ति हुई. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से केवल छह छोटे ट्रकों में आपूर्ति की गई हैं. इससे भी कीमतें बढ़ीं. कौशिक ने कहा कि आपूर्ति की स्थिति में अगले 10 दिन में सुधार की उम्मीद है.


इनपुट - भाषा एजेंसी