Two Wheeler Sales: हर साल फेस्‍ट‍िव सीजन में वाहनों की ब‍िक्री में अच्‍छा खासा इजाफा देखने को म‍िलता है. लेक‍िन इस बार वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर मामूली बढ़त देखी गई और यह बढ़कर 3,93,238 यून‍िट पर पहुंच गई. उद्योग संगठन सियाम (SIAM) ने इस बारे में जानकारी दी. अक्टूबर 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,89,714 इकाई थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बयान में कहा, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 21,64,276 यून‍िट हो गई, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 18,95,799 इकाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में मोपेड की बिक्री घटी


स्कूटर की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,21,200 इकाई रही. मोटरसाइकिल की थोक बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,90,696 इकाई हो गई, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 12,52,835 इकाई थी. अक्टूबर में मोपेड की बिक्री घटकर 52,380 इकाई रह गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी माह यह 53,162 इकाई थी. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने मामूली गिरावट के साथ 76,770 इकाई रह गई, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 77,344 इकाई थी.


दशहरा और दिवाली होने से बढ़ी मांग
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘अक्टूबर 2024 में दो प्रमुख त्‍योहार दशहरा और दिवाली होने से ग्राहकों की मांग बढ़ी, जिससे मोटर वाहन उद्योग को अहम बढ़ावा मिला...’ उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों ने 0.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अक्टूबर में 3.93 लाख इकाइयों की अपनी उच्चतम बिक्री दर्ज की.


मेनन ने कहा कि टू-व्‍हीलकर सेग्‍मेंट में 2024 में अक्टूबर की अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘यह उच्च वृद्धि वाहन पंजीकरण आंकड़ों में भी परिलक्षित हुई. अक्टूबर 2024 में यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों दोनों के पंजीकरण में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई.’ (IANS)