स्विगी, जोमैटो और जेप्टो को लेकर देश के बड़े बिजनेसमैन की चेतावनी, कहा- भारत एकमात्र ऐसा देश जहां...
Swiggy-Zomato: कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने कहा कि भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहां क्विक कॉर्मस कंपनियां सफल रही हैं.
Uday Kotak: देश के दिग्गज बिजनेसमैन उदय कोटक ने भारत में पारंपरिक खुदरा विक्रेताओं पर क्विक कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के संभावित राजनीतिक प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है. कोटक की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में इंडियन क्विक कॉर्मस मार्केट में एक प्रमुख कंपनी स्विगी की शेयर मार्केट में शानदार एंट्री हुई है.
एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए कोटक ने कहा कि भारत में पारंपरिक खुदरा विक्रेताओं की तुलना में क्विक कॉमर्स कंपनियों का बढ़ता प्रभाव एक राजनीतिक मुद्दा बन सकता है.
2030 तक 40 बिलियन डॉलर का कारोबार
क्विक कॉर्मस कंपनियों से तात्पर्य 10-30 मिनट में उपभोक्ता वस्तुओं की डिलीवरी से है. ब्लिंकिट, ज़ेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स भारत में प्रमुख क्विक कॉर्मस कंपनियां हैं. डेटम इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्विक कॉर्मस मार्केट 2030 तक 40 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. वर्तमान यानी साल 2024 में यह 6.1 बिलियन डॉलर से अधिक है.
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और गैर-कार्यकारी निदेशक ने उदय कोटक ने कहा कि भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहां क्विक कॉर्मस कंपनियां सफल रही हैं. जबकि दुनिया के अधिकांश देशों में यह मॉडल उतना प्रभावी नहीं रहा है.
घरेलू बिजनेस के लिए ज्यादा संरक्षण के खिलाफ भी चेतावनी
कोटक ने भारत के इनोवेशन के पॉजेटिव इंपेक्ट को स्वीकार करते हुए भारतीय व्यवसायों से ऐप्पल, मेटा और यूनिलीवर जैसे मजबूत उपभोक्ता ब्रांड विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने घरेलू बिजनेस के लिए अत्यधिक संरक्षणवाद के खिलाफ भी चेतावनी दी और तर्क दिया कि यह लंबे समय के लिए आगे बढ़ने में बाधा डालता है.
उन्होंने अधिक खुले व्यापार माहौल की वकालत की जिससे भारतीय व्यवसायों को वैश्विक बाजार में फलने-फूलने का मौका मिले.