Free Ration Scheme: देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से फ्री राशन और सस्ते राशन की सुविधा दी जाती है, लेकिन अब UIDAI ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आप भी फ्री राशन (Free Ration) का फायदा ले रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. देश में आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने कहा है कि अब आप देशभर में आधार के जरिए भी राशन ले सकते हैं और इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. UIDAI ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आप आधार के जरिए भी पूरे देश में कहीं पर भी राशन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके आधार का अपडेट होना जरूरी है. आप वन नेशन वन आधार प्रोग्राम के जरिए आधार कार्ड से देशभर में राशन ले सकते हैं. 



नजदीकी आधार केंद्र पर करें संपर्क
आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के जरिए भी आधार सेंटर खोज सकते हैं. 


टोल फ्री नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
आज के समय में आप अपने घर के काम से लेकर बैंक तक सभी काम आधार के जरिए करते हैं तो ऐसे में इसको अपडेट रखना काफी जरूरी है. अगर आपको आधार से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आपको आधार से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर