यूक्रेन संकट से इन अमीरों को लगा झटका, डूब गई लाखों करोड़ की दौलत
Russia-Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव का असर दुनियाभर के बाजार पर भी देखा जा रहा है. एक तरफ क्रूड ऑयल के रेट नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दूसरी तरफ दुनियाभर के बाजार में सुस्ती चल रही है.
नई दिल्ली : Russia-Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव का असर दुनियाभर के बाजार पर भी देखा जा रहा है. एक तरफ क्रूड ऑयल के रेट नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दूसरी तरफ दुनियाभर के बाजार में सुस्ती चल रही है. भारतीय स्टॉक मार्केट लगातार छह सत्र से लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. इस संकट का सबसे ज्यादा असर रूस (Russia Ukraine Conflict) के अरबपतियों पर हुआ है.
2.38 लाख करोड़ घट गई नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार रूस की सबसे अमीर शख्सियतों की दौलत 2.38 लाख करोड़ घट गई है. यूक्रेन के साथ तनाव इसी तरह बना रहा तो आने वाले समय में रूस के अमीरों को और नुकसान होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें : अशनीर की पत्नी माधुरी ने कंपनी के फंड को समझ लिया अपना ही पैसा, यूं उड़ाने लगी
सॉवरेन डेट पर प्रतिबंध से झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन पहले रूस सॉवरेन डेट पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने रूस के प्रतिष्ठित परिवारों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. ब्रिटेन ने रूस के 5 प्रमुख बैंकों और रूस के 3 अमीरों पर बैन लगा दिया है. दूसरी तरफ जर्मनी ने रूस से जर्मनी तक गैस सप्लाई के लिए बना नॉर्ड-2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट रोक दिया है. इस सबका असर अमीरों की नेटवर्थ पर पड़ रहा है.
इस अरबपति को सबसे ज्यादा नुकसान
आपको बता दें ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे अमीरों की लिस्ट है. दौलत गंवाने वाले रूसी अरबपतियों की सूची में Gennady Timchenko सबसे ऊपर हैं. इस साल उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सालभर में उनकी नेटवर्थ में एक तिहाई की गिरावट आई है. 69 साल के Timchenko के पास 16 अरब डॉलर की संपत्ति है. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा रूस के गैस उत्पादक नोवाटेक (Novatek) में हिस्सेदारी से आया है.
यह भी पढ़ें : SBI, HDFC और ICICI बैंक के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
रूसी सुपर रिच के डूबे 2300 करोड़ डॉलर
लिस्ट के हिसाब से देश के 23 अरबपतियों की मौजूदा कुल संपत्ति 343 अरब डॉलर है, जो 2021 के अंत में 375 अरब डॉलर थी. यूके की प्रतिबंध सूची में 65 वर्षीय Boris Rotenberg और उनके 48 वर्षीय भतीजे Igor हैं, जिनके परिवारों ने गैस-पाइपलाइन निर्माण फर्म Stroygazmontazh के जरिए दौलत बनाई है. Igor के पिता Arkady पुतिन के पूर्व जूडो स्पैरिंग भागीदारों में से एक हैं. उन्होंने 2019 में पाइपलाइन कंपनी को लगभग 1.3 अरब डॉलर में बेच दिया.