UPI Lite Update: अगर आप भी यूपीआई लाइट यूज करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, द‍िवाली से पहले र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने यूपीआई (UPI) लाइट से होने वाले ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट को बढ़ा द‍िया है. नए न‍ियम के अनुसार आरबीआई (RBI) ने ट्रांजेक्‍शन ल‍िमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक ने UPI लाइट वॉलेट ल‍िम‍िट को भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है. आरबीआई (RBI) ने यूपीआई123पे (UPI 123PAY) प्रति लेनदेन ल‍िम‍िट को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल पेमेंट बढ़ावा देने के ल‍िये उठाया कदम


आरबीआई (RBI) गवर्नर ने कहा, यूपीआई ने लगातार नए इनोवेशन और एडापटेशन के जर‍िये डिजिटल पेमेंट को आसान और समावेशी बनाकर देश के फाइनेंश‍ियल लैंडस्‍केप को बदल दिया है. यूपीआई (UPI) को ज्‍यादा से ज्‍यादा यूज करने के ल‍िए प्रेर‍ित करने और ज्‍यादा इनोवेट‍िव बनाने के लि‍ए ट्रांजेक्‍शन ल‍िम‍िट बढ़ाने का फैसला क‍िया है. UPI123Pay में ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर द‍िया गया है. इसी तरह UPI लाइट वॉलेट की ल‍िम‍िट भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा ट्रांजेक्‍शन ल‍िम‍िट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर द‍िया गया है.


12 अलग-अलग भाषाओं में सर्व‍िस उपलब्ध
UPI123 को मार्च 2022 में शुरू की गई थी. इस सर्व‍िस का मकसद उन लोगों को UPI का यूज करने में मदद करना है, जिनके पास पुराने फोन हैं. अब यह सर्व‍िस 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. पहले UPI123Pay से एक बार में आप केवल 5000 रुपये तक की ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन अब इस ल‍िम‍िट को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है ताकि लोग इसका यूज ज्यादा से ज्‍यादा कर सकें.


अभी तक UPI लाइट वॉलेट से एक बार में आप 500 तक ही भेज या प्राप्‍त कर सकते थे. कुल मिलाकर आप 2000 रुपये तक ही रख सकते हैं. अब UPI लाइट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए सरकार ने वॉलेट ल‍िम‍िट को बढ़ा द‍िया है. अब आप एक बार में 1000 रुपये तक भेज या ले सकते हैं और वॉलेट में कुल 5000 तक रख सकते हैं. रिजर्व बैंक ने कुछ नियम बनाए थे जिनके तहत UPI लाइट शुरू किया गया था. अब इन नियमों को भी बदला जाएगा ताकि छोटे-छोटे भुगतान ऑफलाइन भी आसानी से किए जा सकें.