दो दिन की तेजी के बाद फिर लुढ़का शेयर बाजार, पसोपेश में निवेशक
अमेरिकी शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का असर कुछ हद तक भारतीय बाजार में बना हुआ है. दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर मार्केट में निगेटिव ट्रेंड रहा. बाजार 289.31 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,925.28 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 75 अंक की गिरावट के साथ 17,076.90 पर बंद हुआ. आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार कैसा बर्ताव करेगा, इस बारे में बता रहे हैं ओमनीसाइंस कैपिटल के अश्विनी कुमार शमी का ये वीडियो...