अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में तबाही, भारतीय शेयर बाजार भी सहमा
आकांक्षा Mon, 13 Mar 2023-8:16 pm,
इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में मची उथल-पुथल से भारतीय बाजार भी सहमा नजर आया. अमेरिकी बैंकिंग इतिहास की इस तीसरी सबसे बड़ी गिरावट का असर इतना ज्यादा रहा कि एक ही दिन में बीएसई सेसेंक्स करीब 900 अंक टूट कर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक यानी 1.49% की गिरावट के साथ 17154.30 अंक पर बंद हुआ. रिसर्च एनालिस्ट दीपेंद्र शाह के मुताबिक बाजार की मौजूदा चाल को देखते हुए अभी बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने से बचें. हालांकि दूसरे सेक्टर्स में निवेश करने के लिए ये एक तरह से सही मौका है. आने वाले समय में बाजार कैसा बर्ताव करेगा, निवेश किन सेक्टर्स में करना अभी सही है? ये सब जानने के लिए देखें रिसर्च एनालिस्ट दीपेंद्र शाह का ये वीडियो...