Startup Story : जानें कैसे 35000₹ से शुरू की गई कंपनी को Piyush सोमानी ने बनाया करोड़ों का कारोबार
Dec 17, 2022, 14:40 PM IST
किसी भी बड़ी कंपनी की शुरुआत एक छोटे स्टार्टअप से होती है. ऐसी ही एक कंपनी के संस्थापक और सीईओ पियूष सोमानी ने बताया की कैसे उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की, और उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पियूष ESDS Software Solutions Limited कंपनी के संस्थापक और CEO हैं.