निवेश के लिए क्यों `खरा सौदा` है सोना? इस वीडियो में समझ जाएंगे फायदा
निवेश के लिए क्या बेहतर है...सोना या शेयर? लोग सोने की बजाए इक्विटी में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग आज शेयर में निवेश को ही बेहतर मानते हैं. लेकिन गोल्ड में भी निवेश करना आखिर क्यों जरूरी है? सोने में निवेश करना खरा सौदा माना जाता है. इसकी एक बानगी ऐसे देख सकते हैं. 1973 में 20 रुपये प्रति ग्राम सोना था जो 1980 आते-आते 223 रुपये हो गया. और आज इसकी कीमत 5860 रुपये प्रति ग्राम हो गई है. आज के दौर में सोने में निवेश करना कितना फायदेमंद है, इस बारे में बता रहे हैं वीकेंड इनवेस्टिंग के आलोक जैन. देखिए ये पूरा वीडियो...