सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, क्या निवेश करना अभी है फायदे का सौदा?
अमेरिका में आई भयंकर 'सुनामी' से भारतीय शेयर बाजार अभी भी सहमा हुआ है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर मार्केट 360.95 अंक का गोता लगाते हुए 57,628.95 पर बंद हुआ है. अगले कुछ दिनों में शेयर बाजार कैसा रिएक्ट करेगा, इस बारे में बता रहे हैं Stayvan के Head of Research दिपेन शाह. दिपेन का कहना है कि फाइनेंशियल सेक्टर में अभी भी गिरावट है. इससे अभी दूरी बनाए रखने में ही भलाई है. पॉजिटिव सेक्टर में अभी FMCG में निवेश किया जा सकता है. सोना अभी ऑल टाइम हाई है. ऐसे में सोने में थोड़ा-थोड़ा निवेश करने में भलाई है. देखें ये वीडियो...