Share Market: अगले तीन दिनों में कैसा रहेगा बाजार का हाल?
घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 337.66 अंकों की गिरावट के साथ 57,900.19 अंकों के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 17,043 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए क्या हमें निवेश जारी रखना चाहिए और आने वाले दिनों में बाजार का क्या हाल रहेगा, ये बता रहे हैं रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र विवेक शर्मा.