लगातार झटकों से उबरा बाजार, बैंकिंग सेक्टर में निवेश हो सकता है फायदेमंद!
May 08, 2023, 20:48 PM IST
बीते कई दिनों से शेयर मार्केट निवेशकों को झटका दे रहा है. लगातार कई दिन की मंदी के बाद इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स आज 709.96 अंक की तेजी के साथ 61764.25 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी आज 195.40 अंक (1.08%) की तेजी के साथ 18264.40 के स्तर पर बंद हुई. निवेश के लिहाज से अभी बैंकिंग सेक्टर, सिल्वर फायदेमंद हो सकता है. मार्केट के ट्रेड को देखते हुए क्या फायदे का सौदा हो सकता है, ये बता रहे हैं Stayvan के Head of Research दिपेन शाह.