Investment Tips: आज क्या रहेगा शेयर बाजार का रुख?
आज कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन है। किसी भी ट्रेड प्लान को बनाने से पहले आपको यह समझना चाहिए कि ग्लोबल मार्केट का भारतीय शेयर बाजार पर किस तरह असर पड़ सकता है? ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाउ जोंस 47.71 अंक चढ़कर 34,395.10 अंक पर और नैस्डैक 219.61 अंक की तेजी के साथ 14,138.60 पर पहुंच गया है। SGX निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है। इन सबके बीच शेयर बाजार का रुख क्या रहेगा? बाजार में बिकवाली रहेगी या लिवाली का दौर रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब जानिए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से...