जैसे मां-बाप वैसी बेटी, Isha Ambani ने किया कुछ ऐसा, खुद ही देखें वीडियो
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. अक्सर कहा जाता है वह अपने माता- पिता के नक्शेकदम पर चलती है. जैसे उनकी मां नीता जितने प्यार से लोगों से बाते करती हैं बिना किसी घमंड के वैसे ही उनकी बेटी भी है. हाल ही में ईशा को एक इवेंट पर देखा गया. इस समारोह में दीया जलाते समय ईशा अंबानी ने अपने जूते उतार दिए. ऐसा हर कोई नहीं करता है लेकिन पिछले दिनों हमने यही काम मुकेश अंबानी को करते देखा था. जिस वजह से लोग कह रहे हैं जैसे मां-बाप वैसी बेटी.