शेयर बाजार और गिरेगा या ये समय है निवेश का ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Jan 16, 2023, 13:08 PM IST
शेयर बाजार नए साल पर लगातार सस्पेंस बनाए हुए है. बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को लगातार गिरावट पर ब्रेक लगी है. शुक्रवार को बढ़त के साथ बीएसई 60261.18 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 17956.60 अंकों पर बंद हुआ. अब नए कारोबारी सप्ताह में बाजार का रुख क्या रहेगा, इस पर लोग टकटकी लगाए हुए हैं. लोग पसोपेश में हैं कि ये समय शेयर खरीदने का है या फिर बाजार से पैसे निकालने का? इस वीडियो में लोगों की इसी उलझन को दूर करने जा रहे हैं रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा.