डॉलर नहीं..ये है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी
फोर्ब्स की सूची के अनुसार, दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में डॉलर नहीं ब्लकि इस देश की मुद्रा का नाम आता है. विश्व की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में टॉप पर कुवैती दिनार है. एक कुवैती दीनार का मूल्य 3.25 डॉलर और 270.05 रुपये के बराबर है, देखिए वीडियो...