Markets Today: क्या तीन दिन की गिरावट से उबर पाएगा शेयर बाजार?
शिवम उपाध्याय Fri, 04 Aug 2023-9:16 am,
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65,240 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 144.90 अंक लुढ़ककर 19,381.65 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त टूट देखी गई और यह 482 अंक की कमजोरी के साथ 44513 अंक पर पहुंच गया। लगातार तीन दिन से चल रही गिरावट के बाद आज शेयर बाजार का क्या रुख रह सकता है? इस बारे में समझिए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से... डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें. "यहां आपको प्रतिभूतियों से जुड़ा उदाहरण दिया गया है, यह किसी तरह की रिक्मेंडेशन नहीं है."