Video: इन लोगों का 1 जनवरी से बंद हो जाएगा UPI अकाउंट!
1 जनवरी से सरकार paytm-Gpay की UPI आईडी बंद करने जा रही है. जी हां ये कोई फेक खबर नहीं बल्कि पक्की खबर है. अब किन का अकाउंट बंद होगा ये जानने के लिए तुरंत ये वीडियो देख लीजिए. वैसे जानकारी के लिए बस इतना बता देते हैं कि वो यूपीआई आईडी डिएक्टिवेट होंगी जिनका इस्तेमाल करीब 1 साल से नहीं किया गया. अगर आपकी भी आईडी इनमें से है तो तुरंत ये वीडियो देख लें.