Share Market: शेयर बाजार का आज कैसा रहा हाल?
शेयर बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. आज शेयर बाजार का क्या हाल रहा , ये बता रहे हैं Omniscience Capital के अश्विनी शामी. उन्होंने बताया कि बाजार की मौजूदा स्थिति में अब भी कौन से वो सेक्टर हैं जो मजबूत दिख रहे हैं. क्या लोगों को अभी निवेश से बचना चाहिए, इसकी जानकारी भी आपको इस वीडियो में मिलेगी.