शेयर बाजार में 9 दिनों से जारी तेजी थमी, जानिए कहां निवेश करना है फायदेमंद
लगातार 9 दिनों से जारी तेजी के बाद 17 अप्रैल को शेयर बाजार में लगाम लगती दिखी. इन्फोसिस के कमजोर नतीजों के चलते आईटी के शेयर पर दबाव देखा गया. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 520 अंक टूटकर 59910.75 अंकों पर बंद हुआ. उधर निफ्टी भी लुढ़ककर 17706.80 पर क्लोज हुआ. बाजार के मौजूदा चाल को देखते हुए कहां निवेश करना अभी मुनासिब होगा, ये बता रहे हैं Stayvan के Head of Research दिपेन शाह.