कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी शेयर मार्केट में तेजी, जानिए किन सेक्टर्स में है मुनाफा?
Apr 28, 2023, 20:56 PM IST
शेयर मार्केट बीते कुछ समय से तेजी पकड़े हुए है. इस पूरे कारोबारी सप्ताह में बाजार का रुख बेहतर ही रहा है. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,112.44 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 18,065 अंक पर पहुंच गया. आईटी कंपनियों के शेयर में भी तेजी देखी जा रही है. बाजार का ये रुख क्यों है और ये कब तक रहेगा, जानिए वीकेंड इनवेस्टिंग के आलोक जैन से.