शेयर बाजार में लगातार गिरावट थमी, क्या अब है निवेश का सही समय?
बीते लगातार तीन दिनों से गिरते शेयर बाजार में गुरुवार को कुछ विराम लगा. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स लगभग 65 अंक की बढ़त के साथ 59,632.35 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.70 अंक की हल्की बढ़त के साथ 17,624.45 अंक पर बंद हुआ. फ्लैट बाजार के बीच निवेशन किन शेयरों में निवेश करें और कहां पैसा लगाने से अभी बचें, इस बारे में बता रहे हैं Omniscience Capital के अश्विनी कुमार शमी.