लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए ये है सुनहरा मौका, अमेरिकी झटके से उबरा शेयर बाजार
आकांक्षा Tue, 28 Mar 2023-9:37 pm,
वित्तीय वर्ष के आखिरी कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,613.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34 अंक की गिरावट के साथ 16,951.70 अंक पर बंद हुआ. रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र विवेक शर्मा का कहना है कि बाजार अब अमेरिका के बाजार में आई गिरावट के असर से काफी हद तक बाहर निकल आया है. उनका कहा है कि शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स फिलहाल मिड कैप और शॉर्ट कैप से बचें. अभी लार्ज कैप की तरफ फोकस रखें. देखें ये पूरा वीडियो...