Market Tips: आज क्या रहेगा स्टॉक मार्केट का हाल?
Jul 25, 2023, 09:45 AM IST
शेयर बाजार को लेकर आम निवेशकों के मन में डर और चिंता बनी हुई है। मार्केट ऐसे हाई पर पहुंच गया है, जिसके बाद इसके और आगे बढ़ने की संभावना कम है। यही कारण है कि शेयर बाजार में प्रॉफिट बुकिंग चल रही है और मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 299 अंक टूटकर 66,384.78 अंक पर और निफ्टी 72.65 अंक लुढ़ककर 19,672.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी गिरकर 46,000 से नीचे 45,923 पर बंद हुआ। आने वाला समय स्टॉक मार्केट के लिहाज से कैसा रहेगा? इस बारे में जानिए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से...
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
"यहां आपको प्रतिभूतियों से जुड़ा उदाहरण दिया गया है, यह किसी तरह की रिक्मेंडेशन नहीं है."