Market Tips: ग्लोबल मार्केट में तेजी, आज स्टॉक मार्केट का क्या रुख रहेगा?
Wed, 26 Jul 2023-9:01 am,
मार्केट डाटा के बारे में आम निवेशक का जानना बहुत जरूरी है। डाउ जोंस की बात करें तो इसने 35,527.60 का नया हाई बनाया और 35,438 पर इसकी क्लोजिंग देखने को मिली। वहीं, नैस्डैक अपने लाइफटाइम हाई से पीछे 14,145 पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट में इस समय बनी सिचुएशन को लेकर निवेशकों के मन में डर बना हुआ है। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखा गया। इस दौरान सेंसेक्स 29 अंक गिरकर 66,355.71 अंक पर और निफ्टी 8 अंक की तेजी के साथ 19,680.60 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में भी गिरावट देखी गई और यह 78.05 अंक गिरकर 45,845 पहुंच गया। आज शेयर बाजार का रुख क्या रहेगा?
इस बारे में जानिए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से... डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
"यहां आपको प्रतिभूतियों से जुड़ा उदाहरण दिया गया है, यह किसी तरह की रिक्मेंडेशन नहीं है."