नई दिल्ली: विजय चंडोक ICICI सिक्युरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे. ICICI बैंक ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उनका कार्यकाल सात मई 2019 से शुरू होगा. ICICI सिक्युरिटीज, ICICI बैंक की सब्सिडरी कंपनी है. शेयर बाजार को उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार चंडोक का कार्यकाल सात मई 2019 से शुरू होगा. वर्तमान में वह ICICI बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय चंडोक ने 1993 में ICICI ग्रुप को ज्वाइन किया था. वर्तमान में उनपर इंटरनेशनल बैंकिंग ग्रुप के डायरेक्टर की जिम्मेदारी है. इसके अलावा वे ICICI  बैंक के UK PLC और ICICI Bank Canada के बोर्ड में भी शामिल हैं. इसके अलावा उनपर ICICI इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी की भी जिम्मेदारी है.


विजय चंडोक ने NMIMS कॉलेज से मास्टर इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने IIT BHU से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है.