Stock Market IPO Virat Anushka Company: अपनी इनकम के दूसरे सोर्स हर कोई बनाता है, चाहे कोई आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी. इसी तरह क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli Portfolio) और एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma Portfolio) भी अपने प्रोफेशन के साथ-साथ दूसरे सोर्स से अर्निंग करते हैं. उन्‍होंने एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी में निवेश कर रखा है. अब वो कंपनी (Go Digit General Insurance Company) अपना आईपीओ शेयर मार्केट में लेकर आ रही है. अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो कमाई के लिए ये अच्‍छा मौका हो सकता है. हम आपको यहां बताएंगे कि ये कंपनी किस तरह से काम करती है? इस आईपीओ का आईपीओ का साइज कितना रहेगा. जानिए पूरी डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त में आईपीओ के लिए किया था आवेदन 


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance Company) ने 17 अगस्त को ही आईपीओ के लिए कागजात जमा किए थे. इस कंपनी में कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप ने निवेश कर रखा है साथ ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी इस बीमा कंपनी में इंवेस्‍ट कर रखा है. इरडा ने शुक्रवार, 25 नवंबर को आईपीओ लाने की मंजूरी प्रदान कर दी है.


1250 करोड़ रुपये का आईपीओ 


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईपीओ के जरिए मार्केट से 1250 करोड़ रुपये उठाने वाली है. ये पूरी तरीके से फ्रेश शेयर होंगे. इसके अलावा भी मौजूदा शेयर होल्डर्स इस कंपनी में बिकवाली कर रहे हैं. जिसके जरिए 10,94,45,561 शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने, सॉल्वेंसी लेवल के रखरखाव और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए इस आईपीओ की रकम का उपयोग करने वाली है. 


जान लीजिए कंपनी के बारे में  


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance Company) एक साधारण बीमा कंपनी है जो कई तरह के बीमा करती है. ये मोटर वाहन इंश्योरेंस,  प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्यरेंस और मैरीटाइम इंश्योरेंस जैसी पॉलिसी बेचती है. आपको बता दें ये कंपनी देश की उन शुरुआती कंपनियों में से एक है, जिसने क्लॉउड बेस जनरल इंश्योरेंस सर्विस देना शुरू की है. कंपनी ने इस तरह का एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस डेवलप किया है, जिससे वह एक साथ कई चैनल पार्टनर के साथ काम करती है. कंपनी अब तक 1 करोड़ 65 लाख से ज्‍यादा बीमा पॉलिसी जारी कर चुकी है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं