रॉ सिल्क से तैयार हुई विराट कोहली की शेरवानी, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप
वेडिंग वेन्यू से लेकर अनुष्का की पोशाक तक सब कुछ मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सबके बीच यह राज अभी तक नहीं खुला है कि शादी में पहनी गई विराट की शेरवानी की क्या कीमत थी.
नई दिल्ली : इटली के टस्कनी शहर में 11 दिसंबर को क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. विराट औ अनुष्का के ट्विटर पर शादी का ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों के साथ ही उनके प्रशंसकों का इस नई जोड़ी को बधाई देने का सिलसिला जारी है. अनुष्का और विराट के फैन्स को इस शादी का काफी लंबे समय से इंतजार था. इस शादी से जुड़ी तमाम खबरें मीडिया में आ चुकी हैं. वेडिंग वेन्यू से लेकर अनुष्का की पोशाक तक सब कुछ मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सबके बीच यह राज अभी तक नहीं खुला है कि शादी में पहनी गई विराट की शेरवानी की क्या कीमत थी.
तीन महीने में मिली अंगूठी
मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि विराट को अनुष्का के लिए सगाई की अगूंठी ढूंढने में तीन महीने का वक्त लगा. विराट ने अनुष्का के लिए खास अंगूठी को तीन महीने तक खोजा. विराट से जुड़े सूत्रों को कहना है कि कोहली अपनी स्वीटहार्ट के लिए रिंग की काफी दिनों से तलाश कर रहे थे. आखिरकार उन्हें अनुष्का के लिए हीरे की अंगूठी पसंद की. यह अंगूठी विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के एक डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई है.
यह भी पढ़ें : अनुष्का अभिनय के साथ बिजनेस में भी हैं अव्वल
अंगूठी की कीमत एक करोड़
अंगूठी का डिजाइन खूबसूरत होने के साथ ऐसा है, जिसमें चौंकाने वाली बातें शामिल हैं. हर एंगल से अनुष्का की अंगूठी अलग दिखाई देती है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. एक बार जो भी इस अंगूठी को देखता है, इससे नजर नहीं हटा पाता. इसके साथ ही अनुष्का के लहंगे को लेकर भी मीडिया में खूर खबरें चल रही हैं. अनुष्का शर्मा के लहंगे को एक-दो नहीं पूरे 67 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था.
फूलों की थीम पर किया काम
खबर है कि अनुष्का के लहंगे को तैयार करने में 67 कारीगरों को 32 दिन का समय लगा था. शादी की सभी रस्मों के लिए अनुष्का और विराट के सारे आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए थे. अनुष्का ने ज्वेलरी भी सब्यसाची की डिजाइ की हुई पहली हुई थी. सब्यसाची ने ही यह खुलासा किया कि लहंगा तैयार करने में पूरे 32 दिन लगे और इस लहंगे पर पूरे 67 कारीगरों ने काम किया है. अनुष्का शर्मा की पूरी शादी में फूलों की थीम नजर आई.
यह भी पढ़ें : इस बेहद खर्चीले रिजॉर्ट में एक-दूजे के हुए विराट-अनुष्का, जानिए खास बातें
विराट कोहली की शेरवानी
इस सबको जानने के बाद आपके मन में विराट की शेरवानी के बारे में जानने की भी उत्सुकता होगी. जी हां, अब बात करते हैं विराट की खूबसूरत शेरवानी के बारे में. वेबसाइट www.funniestindian.com के मुताबिक विराट कोहली की शेरवानी की कीमत करीब 40 लाख रुपए थी. डिजाइनर सब्यसाजी मुखर्जी के द्वारा डिजाइन की गई पोषाक को पहनकर विराट और अनुष्का बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहे थे. विराट कोहली शेरवानी में काफी दिनों बाद दिखाई दिए.
शेरवानी की खासियत
इससे पहले वह मान्यवर के विज्ञापन में अनुष्का शर्मा के साथ शेरवानी में दिखाई दिए थे. इस विज्ञापन में इन दोनों ही ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद की गई थी. सब्यसाजी मुखर्जी के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार विराट कोहली ने रॉ सिल्क से तैयार की हुई शेरवानी पहली हुई थी. इस शेरवानी पर हाथ से कारीगरी की गई थी. इसके साथ उनके सिर पर ओल्ड रोज सिल्क कोटा साफा बहुत फब रहा था.
यह भी पढ़ें : दुनिया के दूसरे सबसे महंगे रिजॉर्ट में हुई विराट-अनुष्का की शादी
ज्वेलरी की जगह दुपट्टा
शेरवानी के साथ ही अन्य ऐसेसिरीज जैसे साफा, स्टॉल और फुटवियर को भी डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था. विराट ने इस खास मौके पर ज्वेलरी की जगह गले में एम्ब्राइडिड स्टॉल (दुपट्टा) डाला हुआ था. गोल्डन कलर का जरदोजी वर्क शेरवानी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. यह शेरवानी एकदम रॉयल लुक दे रही थी.