नई दिल्ली : यदि आप देश में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपने अभी तक टिकट बुक नहीं कराया है तो इस दिवाली पर आपको बंपर फायदा होने वाला है. कंपनी ने 48 घंटे के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की है. विस्तारा दिवाली सेल में सबसे सस्ता एयर टिकट 1149 रुपये का है. कंपनी ने अपने टिकट के दामों में भारी कटौती की है. विस्तारा एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि इकोनॉमी क्लास में सबसे सस्ते टिकट के दाम 1149 रुपये हैं, वहीं प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में सबसे सस्ते टिकट के दाम 2,099 रुपये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इसे 'फेस्टिवल ऑफ फ्लाइट्स' का नाम दिया है. कंपनी के इस ऑफर में आप बुधवार (11 अक्टूबर) रात 12.01 बजे से शुक्रवार (12 अक्टूबर) रात 11.59 बजे तक सस्ते दामों पर बुकिंग करा सकते हैं. सेल के दौरान आप 28 अक्टूबर 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 तक का टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इस सेल के तहत आप गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लद्दाख, जम्मू, श्रीनगर, कोच्ची, गोवहाटी, अमृतसर, भुव्नेशवर और कुछ मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली, कोलकात, मुबंई बेंग्लुरू की टिकट बुक करवा सकते हैं.


यह भी पढ़ें : अब Jio के 149 रुपये के प्लान में भी मिलेगा अनलिमिटेड डाटा


सेल में श्रीनगर और जम्मू का किराया सबसे कम रखा गया है. इसके साथ ही दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-अमृतर का किराया 1199 से 1,299 तक होगा. दिल्ली से श्रीनगर का किराया 1,699 रुपए होगा, दिल्ली से लेह (लद्दाख), दिल्ली से रांची और दिल्ली से मुंबई तक जाने का किराया 2,999 होगा. दिल्‍ली-बेंगलुरु के लिए 2,899 रुपए और दिल्‍ली से गोवा के लिए 2999 रुपए तक का किराया रहेगा.


यह भी पढ़ें : Jio फोन पाने के लिए करना होगा और इंतजार, इस नई तारीख को होगी मोबाइल डिलिवरी


कंपनी का कहना है कि विस्तारा का किराया हमेशा उतना ही रहता है जितना बताया जाता है. कंपनी किसी भी तरह का छिपा हुआ चार्ज का फ्यूल चार्ज नहीं लेती. कंपनी ने यह ऑफर देश के कुल 22 शहरों के लिए पेश किया है. तो जल्द ही आप भी इस ऑफर का फायदा उठाइए और परिवार के साथ अपनी छुट्टी प्लान कीजिए.