Gold-Silver Rate: सोने की कीमत अक्टूबर में लगातार बढ़ रही थी, सोना लगातार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच रहा था. सोने की कीमत में ये तेजी देखकर लोग बढ़चढ़ कर उसमें निवश करने लगे, लेकिन सोने से ऐसी पलटी मारी कि पूरा सीन ही बदल गया. बीते की कीमत बढ़ने के बजाए लगातार घट रही है. सोना लगातार सस्ता हो रहा है. सोने में निवेश करने वाले उन निवेशकों को झटका लगा है, जो जल्दी पैसा बढ़ाने के लिए सोने में पैसा लगा रहे थे.  पिछले 15-20 दिनों में सोने की कीमत में तेजी के बजाए गिरावट आई है. इस हफ्ते भी सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से कहां पहुंच गई सोने की कीमत 


अक्टूबर के अंत में सोने की कीमत आसमान छू रही थी, त्योहारी सीजन में डिमांड और निवेश दोनों बढ़ा, लेकिन बीते एक महीने से सोने की पूरी कहानी बदल गई है. सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि बीच-बीच में इसमें थोड़ा-बहुत उछाल आया, लेकिन वो गिरावट को संभाल न सका.  अगर सिर्फ दिसंबर में बीते 15 दिनों का हाल देखें तो सोना लगातार गिरता जा रहा है. 1 दिसंबर को सोने की कीमत जहां 77128 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वो अब गिरकर 76362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.  


आज 10 ग्राम सोने का भाव 


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 76362 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 76056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. 17 दिसंबर को 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 69948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है तो वहीं 18 कैरेट वाला सोना आज 57272 रुपये पर पहुंच गया है.  वहीं चांदी की कीमत 88565 रुपये पर पहुंच गई है.  


सोने की वायदा कीमत  


मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 59 रुपये की तेजी के साथ 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 59 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 13,264 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,654.69 डॉलर प्रति औंस हो गया. 


चांदी की वायदा कीमत  


 कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 199 रुपये की गिरावट के साथ 90,984 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च 2025 महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 199 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90,984 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 24,082 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई.