मुंबई. यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर रहे राणा कपूर (Rana Kapoor) को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 31 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. बता दें कि शनिवार दोपहर 12:00 बजे से ही राणा कपूर से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ चल रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले शुक्रवार देर शाम राणा कपूर के वर्ली स्थित घर समुद्र महल पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था. आपको बता दें राणा कपूर की जो गिरफ्तारी हुई है वह डीएचएफएल और यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में जो अनियमितता पाई गई थी, उसी मामले में लेकर हुई है.


LIVE TV



इसी मामले को लेकर उनकी बेटी से भी बयान दर्ज किया गया था हालांकि अब रविवार सुबह 4:00 बजे उनकी गिरफ्तारी हो गई है. ईडी के अधिकारी अब राणा को कोर्ट में पेश करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे. 


बता दें कि गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यस बैंक के ग्राहकों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसके तहत कहा गया था कि, 3 अप्रैल तक 50,000 से ज्यादा की निकासी नहीं निकल पाएंगे.