Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) में बड़ी हलचल है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) आकृति चोपड़ा ने अचानक कंपनी से इस्तीफा दे दिया. 13 साल बाद आकृति ने जोमैटो से इस्तीफा दे दिया.  बता दें कि आकृति चोपड़ा जोमैटो की शुरुआती सदस्यों में शामिल थी. साल 2011 में वो जैमोटो से जुड़ी और कंपनी के फाइनेंस से लेकर ऑपरेशन तक की जिम्मेदारी संभाल रही थी. कंपनी ने लंबे वक्त से जुड़ी आकृति से इस्तीफे से काफी हलचल शुरू हो गई है. हालांकि इस्तीफे को लेकर आकृति की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. जोमैटो ज्‍वाइन करने से पहले आकृति PWC में आर्टिक्‍लेड असिस्‍टेंट थी. उन्होंने दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमैन से ग्रेजुएशन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्तीफे की जानकारी कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई. जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आकृति ने अपने अन्य हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है. कंपनी ने बताया कि उनका इस्तीफा 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो चुका है. बता दें कि आकृति से पहले जोमैटो की एक अन्य सह-संस्थापक गुंजन पाटीदार ने भी पिछले साल जनवरी में इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले नवंबर 2022 में एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता भी जोमैटो से अलग हो गए थे. बता दें कि हाल ही में जोमैटो ने पेटीएम के साथ बड़ी डील की है. कंपनी ने ₹2,048 करोड़ में Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदा है.