How to Get Admission in Sainik School: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जमा कर सकते हैं. AISSEE 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, शाम 5 बजे तक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AISSEE देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित करती है. सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी मीडियम के आवासीय स्कूल हैं. वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य ट्रेनिंग अकादमियों के लिए कैडेट तैयार करते हैं.


रक्षा मंत्रालय (MoD) ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है. शैक्षणिक साल 2024-25 के लिए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में एडमिशन AISSEE 2024 के माध्यम से किया जाएगा.


AISSEE 2024: Important information on Sainik School entrance exam


  • एग्जाम डेट: रविवार, 21 जनवरी, 2024

  • परीक्षा का तरीका: OMR/ पेन और पेपर

  • एग्जाम पैटर्न: बहुविकल्पीय सवाल (MCQs)

  • एग्जाम सिटी: देश भर के 186 शहर (सूचना बुलेटिन में उल्लिखित हैं)


Eligibility for Class 6 admission: स्टूडेंट की आयु 31 मार्च, 2024 को 10-12 साल के बीच होनी चाहिए. लड़कियों के लिए प्रवेश कक्षा 6 के लिए खुला है, सीटों की उपलब्धता के अधीन और आयु मानदंड लड़कों के समान है.


Eligibility for Class 9 admission: 31 मार्च 2024 को आयु 13-15 साल के बीच होनी चाहिए, एडमिशन के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए. लड़कियों का प्रवेश खुला है और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर है. आयु सीमा लड़कों के समान ही है.


आवेदन फीस: जनरल, रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के वार्डों, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 650 रुपये. वहीं एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है.