​BDL Recruitment 2024: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. संगठन ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार बीडीएल की आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भारत डायनामिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के जरिए युवाओं को देश के प्रतिष्ठित संगठन से ट्रेनिंग हासिल कर अपनी स्किल को निखारने का मौका मिल रहा है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार बिना देर किए इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भर दें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर होगी बहाली
भारत डायनामिक्स लिमिटेड देश की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक मिसाइल और रक्षा तकनीक विकसित करने में अग्रणी है. बीडीएल ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत कुल 150 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के जरिए विभिन्न ट्रेड जैसे फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. 


कब से कब तक कर सकेंगे अप्लाई? 
आवेदन की शुरुआत 11 नवंबर से कर दी गई है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 25 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे युवाओं जो तकनीकी प्रशिक्षण हासिल करके अपनी प्रोफेशनल स्किल्स को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. 


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
बीडीएल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/एसएससी पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास डिप्लोमा होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए 14 से 30 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. 


फ्री में भर सकते हैं आवेदन
बीडीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा


चयन प्रक्रिया
भारत डायनामिक्स लिमिटेड के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों की योग्यता देखी जाएगी. उनका चयन आईटीआई में मिले नंबरों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के मुताबिक किया जाएगा.