नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरियां जनरेट करने के लक्ष्य को न केवल हासिल करना चाहती है, बल्कि उसे 'उससे आगे' बढ़ाना चाहती है. नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित एक समारोह में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने दावा किया, "यहां गांधी मैदान में कुल 26,935 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. हमने अब तक राज्य में 3.63 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं."


सीएम ने कहा, "हम जल्द ही राज्य के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम न सिर्फ लक्ष्य हासिल करेंगे, बल्कि उससे आगे बढ़ेंगे. राज्य सरकार उस दिशा में काम कर रही है."


उन्होंने कहा, इसके अलावा, राज्य के युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं और लगभग 3.68 लाख संविदा शिक्षकों को योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जल्द ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा.


अगस्त 2022 में बिहार में ग्रैंड अलायंस सरकार के गठन के बाद, कुमार ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार कई क्षेत्रों में कम से कम 10 लाख सरकारी नौकरियां और उसके अतिरिक्त 10 लाख "रोजगार के अवसर" पैदा करेगी.


उन्होंने कहा, ''हमने पिछले 70 दिनों में 2 लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं.'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. 


मुख्यमंत्री ने आगे कहा "2 लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों में से 85 प्रतिशत बिहार से हैं, जबकि शेष 15 प्रतिशत राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और चंडीगढ़ से हैं. ऐसे में बिहार व अन्य राज्य के लोगों को भी नियुक्तियां मिलती हैं."


उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को इतनी सुचारू रूप से संचालित करके सराहनीय काम किया है.