BPSC 69th Main Exam Registration Date Extended: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब 16 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इस बात की जानकारी ट्विटर (X) पर पोस्ट के जरिए दी. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 442 पदों पर बहाली होनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 69वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर, 2023 को शुरू की गई थी. इस भर्ती की पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जमा कर सकते हैं. आवेदन विंडो 16 दिसंबर, 2023 तक खुली रहेगी. जिन आवेदकों ने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है, जो 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी, वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए एलिजिबल हैं.


BPSC 69th Main Exam Registration 2023: जानें कैसे करें आवेदन


1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2. अब होम पेज पर दिए गए "ऑनलाइन आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप नए पेज पर बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिंक पर जाएं.
4. यहां आप अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
5. लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें और अंत में अपना फॉर्म डाउनलोड करें.
7. आप भविष्य के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


बता दें कि बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की शुरू में 6 अक्टूबर को जारी की गई थी. उसके बाद 17 अक्टूबर, 2023 को दूसरी प्रोविजनल आंसर की जारी की गई. फिर फाइनल आंसर की 28 अक्टूबर, 2023 को आयोग द्वारा प्रकाशित की गई थी. वहीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 11 नवंबर, 2023 को घोषित किया गया था.