BRO Recruitment 2025: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (Border Roads Organization ) ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) के तहत कुक, वेटर, राजमिस्त्री और लोहार सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से 400 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रही वैकेंसी डिटेल
BRO द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुक, मेसन, ब्लैकस्मिथ और मेस वेटर जैसे पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. यह भर्ती प्रक्रिया कुल 411 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के सीमावर्ती इलाकों में काम करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर प्रदान करना है.


पात्रता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. 
आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल होंगे.


आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BRO की आधिकारिक वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर जाना होगा. 
वहां से भर्ती अनुभाग से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
फॉर्म में मंगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें.
एकेडमिक सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड और लेटेस्ट फोटो संलग्न करें. 
संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर जमा करें.


महत्वपूर्ण तारीखें और निर्देश
उत्तर-पूर्वी राज्यों और दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवार 11 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भेजते समय यह सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही हो. भर्ती प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए BRO की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.