BSEB Sakshamta Pariksha 2.0 Result Out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा 2.0 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक बीएसईबी द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा 2.0 रिजल्ट प्रोविजनल है, क्योंकि रिजल्ट पब्लिकेशन के बाद शिक्षा विभाग सफल उम्मीदवारों की कांउसलिंग करेगा. इस परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षक समिति की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने नियोजित शिक्षक रहे सफल
बिहार बोर्ड (BSEB) के मुताबिक क्लास 1 से 5 तक 54,840 (81.45 प्रतिशत)
6वीं से 8वीं तक 6,703 (81.41 प्रतिशत) 
9वीं से 10वीं में 3,395 (84.20 प्रतिशत) 
11वीं से 12वीं में 779 (71.4 प्रतिशत) नियोजित शिक्षकों ने बाजी मारी है. 


आज जारी रिजल्ट में सफल शिक्षकों का शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिला अलॉट किया जाएगा. काउंसलिंग कराते हुए स्कूल के अलॉटमेंट के लिए कार्रवाई की जाएगी, जिसके बारे में संबंधित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा बाद में सूचित किया जाएगा. 


इन विषयों का रिजल्ट नवंबर लास्ट तक
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 2.0 के तहत 7 सब्जेक्ट्स, जिसमें क्लास 9-10 के विषय संगीत, हिन्दी, गृह विज्ञान, नृत्य और फारसी, क्लास 11-12 के विषय गृह विज्ञान और  इतिहास की रीएग्जाम 13 नंवबर 2024 को आयोजित किए गए थे, जिसके नतीजे समिति द्वारा इस माह के आखिर तक  जारी किए जा सकते हैं. 


विशिष्ठ शिक्षक
सक्षमता परीक्षा 2.0 इस परीक्षा 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजि की गई थी, जिसमें 80,713 नियोजित शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में सफल उम्मीदवार विशिष्ट शिक्षक कहे जाएंगे. 


सक्षमता परीक्षा 3.0 का आयोजन
इसी के साथ बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने अगली सक्षमता परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. सक्षमता परीक्षा 3.0 का आयोजन 26 से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा 25 नवंबर तक नोटिस जारी किया जा सकता है. 


ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले समिति की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाए
इसके बाद वेबसाइट के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करें 
इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.