CAT 2024 exam: जारी हुआ कॉमन एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल, रजिस्ट्रेशन और एग्जाम की डेट चेक करें
CAT 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त को शुरू होगी और यह 13 सितंबर तक ओपन रहेगी. एग्जाम के लिए 5 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
CAT 2024 exam : कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT 2024) का शेड्यूल जारी हो गया है. शेड्यूल के अनुसार, CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी. CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर CAT 2024 आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. CAT 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 सितंबर है. परीक्षा परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.
कॉमन एडमिशन टेस्ट IIM के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट और फेलो/डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. CAT 2024 स्कोर के आधार पर IIM के अलावा और भी कई संस्थानों में एडमिशन मिलता है. इन सभी संस्थानों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
हालांकि इन गैर आईआईएम संस्थानों के चयन प्रक्रिया में IIM की कोई भागीदारी नहीं होती है.
CAT 2024: योग्यता
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष CGPA के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PwD) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आवश्यकता 45% है.
फाइनल ईयर के छात्र आवेदन कर सकते हैं या नहीं
वे छात्र जो ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर में हैं वे आवेदन कर सकते हैं साथ ही वो छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो अपने फाइनल ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दिये गए समय सीमा के तहत उन्हें अपना रिजल्ट सबमिट करना होगा.
CAT 2024: रजिस्ट्रेशन फी
SC, ST और PwD श्रेणी के लिए फीस 1,250 रुपये है. वहीं बाकी सभी छात्रों के लिए 2,500 रुपये है.
CAT 2024: टेस्ट सेंटर
CAT 2024 लगभग 170 शहरों में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार अधिकतम पांच पसंदीदा परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं.
CAT 2024: IIMs की लिस्ट
अहमदाबाद
अमृतसर
बेंगलुरु
बोधगया
कलकत्ता
इंदौर
जम्मू
काशीपुर
कोझिकोड
लखनऊ
मुंबई
नागपुर
रायपुर
रांची
रोहतक
संबलपुर
शिलांग
सिरमौर
तिरुचिरापल्ली
उदयपुर
विशाखापत्तनम